Thursday, June 15, 2017

प्यार तुमसे जाना


आपके साथ ने मुझे मेरे वजूद का एहसास कराया मुझे ये बताया कि वो नर्म, मीठा एहसास जिसे पाने की लिए एक अरसे से तड़पा था वो मुहब्बत आपसे कुछ यूं दिलों के तार जोड़ चुकी है कि बस अब ये पल हर पल यूँ ही थम जाये और मैं महसूस कर सकूं आपको अपने दिल की गहराइयों में हर पल जीवन के आखरी क्षण तक ।