आपके साथ ने मुझे मेरे वजूद का एहसास कराया मुझे ये बताया कि वो नर्म, मीठा एहसास जिसे पाने की लिए एक अरसे से तड़पा था वो मुहब्बत आपसे कुछ यूं दिलों के तार जोड़ चुकी है कि बस अब ये पल हर पल यूँ ही थम जाये और मैं महसूस कर सकूं आपको अपने दिल की गहराइयों में हर पल जीवन के आखरी क्षण तक ।