67 साल पहले सिर्फ आजाद हुए थे तब अंग्रेजों ने सोने की चिड़िया कहे जाने वाले हिंदुस्तान को पूरा लूट कर जाने की तैयारी की थी तब एक नासूर पाकिस्तान हमें गांधीजी ने दिया ।
हम सब अच्छी तरह से यह जानते है कि कांग्रेस के कार्यकाल में क्या हुआ है आप मानो या ना मानो हकीकत यही है ।
क्रांतिकारी परिवर्तन लाने वाले लोग जैसे सुभाष चंद्र बोस, भगतसिंह, चंद्रशेखर आजाद आदि गांधीजी को पसंद नहीं थे जो शायद आप उनकी आत्मकथा में भी पढ़ सकते हो ।
मजे की बात यह है कि कांग्रेस शासन में देश में सूचना क्रांति, श्वेत क्रान्ति, प्रौद्योगिकी क्रान्ति जैसी क्रान्तियाँ हुई लेकिन आज़ादी का आंदोलन क्रान्ति नहीं शान्ति के साथ हुआ ।
आपको 67 साल के विकास की बधाई देने के साथ ही मैं आपको अग्रिम शुभकामनायें देना चाहता हूँ उस विकसित राष्ट्र हिंदुस्तान की जो अगले चन्द सालों में आप देख पाएंगे ।
आप देखेंगे कि अटल जी ने अपने इस्तीफे के भाषण में किस प्रकार छोटी छोटी पार्टियों की ओछी राजनीति की वजह को इस देश के हितों में बाधक बताया था ।
सोच ही नहीं पार्टी बदलने का वक्त है क्योंकि अब लोग हमारे प्रधानमंत्री की बात को ना सिर्फ सुनते हैं बल्कि अपने भविष्य की समझ भी रखते है ।
Satyen Dadhich Sonu
Whats App 7425003500