Sunday, April 10, 2016

मीटिंग राम नवमी की तैयारियों की 15 अप्रैल 2016

नवलगढ़। 15 अप्रैल को राम नवमी महोत्सव मनाया जाएगा। उसकी तैयारियों के संबंध मे शुक्रवार को जीवराजका गेस्ट हाउस मे एक आम बैठक बुलाई गयी। संयोजक रामकुमार सिंह राठौड़ ने बताया कि बैठक मे महोत्सव के संबंध मे विस्तार से विचार विमर्श किया गया। तथा विभिन्न समितियाँ बनाकर कार्यकर्ताओ को जिम्मेदारियाँ सौंपी गयी। बैठक मे सज्जन जोशी, विश्वनाथ जोशी, महेश मिश्रा, श्रीकांत मुरारका, राम मोहन सेकसरिया, संजय वशिष्ठ, अवधेश सर्राफ,  चण्डीप्रसाद मुरारका, संजय सिंगड़ोदिया, विक्रमसिंह मझाउ, चण्डीप्रसाद कौशिक,  विशाल पंडित, अशोक शर्मा, द्वारकाप्रसाद सोनी, आकाश, सुभाष कटारिया, रोहित सैनी, मुरारीलाल, नरोतम चोटिया, कैलाश जीवराजका, भानूप्रकाश छापोला,  योगेन्द्र मिश्रा, महेश जांगिड़, उमेश जोशी, महेश शर्मा, पूनमदेवी शर्मा, सुनीता मिश्रा, केतन शर्मा, यश, हितेश पाटोदिया, महेश टेलर, सुशील जोशी, वैध रामकृष्ण शर्मा, भगवती प्रसाद शर्मा, वैध पवन शर्मा, पिंटू बासोतिया, अंजनी चौखानी, अरुण जांगिड़ व मालीराम शर्मा आदि उपस्थित थे।

उसके बाद चला कुछ यूं सुझावों का कारवां

हम भी तैयार है । बस राम  लल्ला की शाेभा यात्रा यादगार हाे 🚩

फिर एक बार भगवा लहराएगा नवलगढ़ शहर की सड़कों पर ।

भगवान् राम के जन्मदिन रामनवमी की शानदार शोभायात्रा निकाली जाए ।

ऊंट, बैंड, अखाड़े के करतब करते नौजवान, स्कूली बच्चों, आम नागरिक, कलश यात्रा सहित महिलायें, जीवंत झांकियां, भगवा ध्वजों से सजी यह शोभायात्रा एक इतिहास रच दे । ऐसा कुछ हो। 

बोलिये मित्रों क्या राय है ।

राम नवमी जुलुस में आपका योगदान भी होना चाहिये।
आपके मकान या दुकान पर भी भगवा ध्वज पताका लहरानी चाहिये।।

और कोशिश ये हो की उस दिन सब भगवा दुपट्टा या कुरता या शर्ट पहन कर आये

कुर्ता पायजामा सब पहन कर आये ।

सभी लाेग माथे पर तिलक लगाकर आये ।

नानसा गैट पर पुष्प वर्षा और नींबू शिकन्जी से सभी धर्मप्रेमी राम भक्तो का स्वागत । समस्त राम भक्त हरलालका की कोठी

राम नवमी की शोभा यात्रा मे शाही लवाजमे के साथ बैण्ड, घोड़ा बग्घी, घोड़े, उंट, कलश यात्रा, झांकिया आदि शामिल रहेंगे। रास्ते मे जगह जगह स्वागत द्वार लगाए जाएँगे। श्रद्धालुओं के लिए जगह जगह ठंडे पेय व पानी की व्यवस्था रहेगी।
बावड़ी गेट पर भी पुष्प वर्षा से स्वागत किया जाएगा ।

पीले चावल, व्यक्तिगत संपर्क, सोशल मीडिया, मस्ती ग्रुप और नवलगढ़ का हर आम आदमी जुड़ा है श्री राम के इस प्रागट्य महोत्सव राम नवमी को अद्भुत और यादगार बनाने हेतु जुटा हुआ है ।

क्या कहते हो मित्रों ।

Saturday, April 9, 2016

धन्यवाद मस्तानो को

क्यों आप सब मस्तानो को कल का कार्यक्रम कैसा लगा ।

मस्ती ग्रुप के आप सब सदस्यों को सादर धन्यवाद जिन्होंने इस संवत्सर के अवसर पर आयोजित सभी कार्यक्रमों में यथाशक्ति हर तरह का सहयोग दिया ।

8 अप्रैल वह दिन था जब हमारे परम्परागत विक्रमी संवत के नव संवत्सर का और जिस प्रकार से हमने इस दिन को मनाने की कोशिश की वह हमारी आज की नव युवा पीढ़ी के लिए यह संदेश देता है कि धर्म  और परम्पराओं से जुड़ाव हमें हमारे सांस्कृतिक विरासत से जोड़ता है ।

बहुत ख़ुशी हुयी यह देखकर कि हम सब ने मुख्य बाज़ार नवलगढ़ में स्थित गणेश मंदिर में विराजमान गजानंद गणेश से राष्ट्र, राज्य और नवलगढ़ के लिए रिद्धि, सिद्धि और शुभ लाभ की कामना हेतु 121 दीपकों से एक स्वर में आरती कर अपने नए संवत का प्रारम्भ ही नहीं अपितु शुभारम्भ किया । आप सबकी उपस्थिति और नवलगढ़ के नागरिक गणो ने इस आयोजन के लिए आपके अपने मस्ती ग्रुप की काफी सराहना की ।

सम्वंत का प्रारम्भ था और फाल्गुन की विदाई । इस संयोग को मस्ती ग्रुप ने धमाल और चंग की मस्ती के साथ जोड़ना चाहा । गिरीश भोजक एंड पार्टी की रंगारंग प्रस्तुति, आदरणीय ईश्वर जी सैनी जयपुर की मस्त धमालो, हमारे मस्ती ग्रुप के मस्त और अलबेले गायक कलाकार हरनंद शर्मा,  भाई  विकास पारीक के पियानो और सभी साथी कलाकारों ने इस कार्यक्रम को अद्भुत बनाने में कोई कसर बाकी ना रखी ।

एक से बढ़कर एक शुद्ध धमालों, फ़िल्मी मुखड़ोंऔर देश भक्ति के गीत दिल दिया है जान भी देंगे अ वतन तेरे लिए ने सब लोगों को झूमने और मस्त होने के लिए समा बांधे रखा ।

लेकिन क्या आप जानते है कि सबका अनुशासन और शान्ति प्रिय माहोल ही सबसे जरुरी चीज़ था जो किसी भी कार्यक्रम को सफल बनाता है । आप सब ने जिस तरह से नवलगढ़ की परम्परागत धरोहर "गैर" को अपने अनुशासन से निकाल कर एक मिसाल कायम की थी वही जज़्बा कल के इस कार्यक्रम में भी देखने को मिला । आप सब को सादर हार्दिक धन्यवाद । यही अनुशासित शांतिपूर्ण माहौल हि है जिसका कायल और मुरीद इस शहर का हर बच्चा, बुड्ढा और जवान है ।

नाम जितने लिखे जाए उतने कम है, जितनी तारीफ़ की जाए वो थोड़ी लगती है, क्या कहे क्या ना कहे आप सब के बारे मे । सिर्फ एक लाइन में अगर कहे तो यही कहेंगे "नवलगढ़ यही है"

आप सब का हार्दिक धन्यवाद उस सहयोग के लिए जो हर बार मिलता है ।

मित्रो 15 अप्रैल को रामनवमी है । मर्यादापुरुषोत्तम प्रभु श्री राम के प्रागट्य उत्सव को एक विशाल जुलूस के रूप में मनाने का संकल्प नवलगढ़ के नागरिकों ने और आपके अपने मस्ती ग्रुप ने लिया है ।

आओ तैयारियों मैं जुटे और इस शहर को गुंजायमान करे "जय श्री राम" के महामंत्र से ।

कायम रखियेगा उस शान्ति और अनुशासन को जो आप हर बार रखते है ।

यह मस्ती सदा यूं ही जारी रहे ।

आपके साथ आपका अपना
मस्ती ग्रुप

Tuesday, April 5, 2016

Though of the day Apr 06 2016

The quotes looks beautiful either in books or painted on walls... In real life you have to build your new quotes after your success... words used during struggle means a lot after you achieve your goal... till then following trend is better then projection of itself like a Trendsetter...

Satyendra Dadhich Sonu

Whats app me +91 9820809094 rulooking.com@gmail.com

to read my thoughts visit my blog
http://satyensonu.blogspot.in

#LifeLine #कलाम-ए-कलम #Satyen

मेरी समझ में "सोच " महत्वपूर्ण है क्योंकि अलग तरीके से सोचना और स्वयं में अटूट विश्वास ही एक दिन महान बन जाने का कारण बनते है । ©®

Friday, April 1, 2016

Definition ऑफ़ love

where Emotions, feeling, attachment, care, dare, believe, understanding, joy, happiness, tears and off course togetherness are found as an essential elements of a mind blowing, fantastic, speechless relationship then you can say, express and imagine "Yes I am in love"

It's a smallest definition of love

Satyendra Dadhich Sonu
Whats app me +91 9820809094 rulooking.com@gmail.com

to read my thoughts visit my blog
http://satyensonu.blogspot.in

#LifeLine #कलाम-ए-कलम #Satyen

मेरी समझ में "सोच " महत्वपूर्ण है क्योंकि अलग तरीके से सोचना और स्वयं में अटूट विश्वास ही एक दिन महान बन जाने का कारण बनते है । ©®