नवलगढ़। 15 अप्रैल को राम नवमी महोत्सव मनाया जाएगा। उसकी तैयारियों के संबंध मे शुक्रवार को जीवराजका गेस्ट हाउस मे एक आम बैठक बुलाई गयी। संयोजक रामकुमार सिंह राठौड़ ने बताया कि बैठक मे महोत्सव के संबंध मे विस्तार से विचार विमर्श किया गया। तथा विभिन्न समितियाँ बनाकर कार्यकर्ताओ को जिम्मेदारियाँ सौंपी गयी। बैठक मे सज्जन जोशी, विश्वनाथ जोशी, महेश मिश्रा, श्रीकांत मुरारका, राम मोहन सेकसरिया, संजय वशिष्ठ, अवधेश सर्राफ, चण्डीप्रसाद मुरारका, संजय सिंगड़ोदिया, विक्रमसिंह मझाउ, चण्डीप्रसाद कौशिक, विशाल पंडित, अशोक शर्मा, द्वारकाप्रसाद सोनी, आकाश, सुभाष कटारिया, रोहित सैनी, मुरारीलाल, नरोतम चोटिया, कैलाश जीवराजका, भानूप्रकाश छापोला, योगेन्द्र मिश्रा, महेश जांगिड़, उमेश जोशी, महेश शर्मा, पूनमदेवी शर्मा, सुनीता मिश्रा, केतन शर्मा, यश, हितेश पाटोदिया, महेश टेलर, सुशील जोशी, वैध रामकृष्ण शर्मा, भगवती प्रसाद शर्मा, वैध पवन शर्मा, पिंटू बासोतिया, अंजनी चौखानी, अरुण जांगिड़ व मालीराम शर्मा आदि उपस्थित थे।
उसके बाद चला कुछ यूं सुझावों का कारवां
हम भी तैयार है । बस राम लल्ला की शाेभा यात्रा यादगार हाे 🚩
फिर एक बार भगवा लहराएगा नवलगढ़ शहर की सड़कों पर ।
भगवान् राम के जन्मदिन रामनवमी की शानदार शोभायात्रा निकाली जाए ।
ऊंट, बैंड, अखाड़े के करतब करते नौजवान, स्कूली बच्चों, आम नागरिक, कलश यात्रा सहित महिलायें, जीवंत झांकियां, भगवा ध्वजों से सजी यह शोभायात्रा एक इतिहास रच दे । ऐसा कुछ हो।
बोलिये मित्रों क्या राय है ।
राम नवमी जुलुस में आपका योगदान भी होना चाहिये।
आपके मकान या दुकान पर भी भगवा ध्वज पताका लहरानी चाहिये।।
और कोशिश ये हो की उस दिन सब भगवा दुपट्टा या कुरता या शर्ट पहन कर आये
कुर्ता पायजामा सब पहन कर आये ।
सभी लाेग माथे पर तिलक लगाकर आये ।
नानसा गैट पर पुष्प वर्षा और नींबू शिकन्जी से सभी धर्मप्रेमी राम भक्तो का स्वागत । समस्त राम भक्त हरलालका की कोठी
राम नवमी की शोभा यात्रा मे शाही लवाजमे के साथ बैण्ड, घोड़ा बग्घी, घोड़े, उंट, कलश यात्रा, झांकिया आदि शामिल रहेंगे। रास्ते मे जगह जगह स्वागत द्वार लगाए जाएँगे। श्रद्धालुओं के लिए जगह जगह ठंडे पेय व पानी की व्यवस्था रहेगी।
बावड़ी गेट पर भी पुष्प वर्षा से स्वागत किया जाएगा ।
पीले चावल, व्यक्तिगत संपर्क, सोशल मीडिया, मस्ती ग्रुप और नवलगढ़ का हर आम आदमी जुड़ा है श्री राम के इस प्रागट्य महोत्सव राम नवमी को अद्भुत और यादगार बनाने हेतु जुटा हुआ है ।
क्या कहते हो मित्रों ।