क्यों आप सब मस्तानो को कल का कार्यक्रम कैसा लगा ।
मस्ती ग्रुप के आप सब सदस्यों को सादर धन्यवाद जिन्होंने इस संवत्सर के अवसर पर आयोजित सभी कार्यक्रमों में यथाशक्ति हर तरह का सहयोग दिया ।
8 अप्रैल वह दिन था जब हमारे परम्परागत विक्रमी संवत के नव संवत्सर का और जिस प्रकार से हमने इस दिन को मनाने की कोशिश की वह हमारी आज की नव युवा पीढ़ी के लिए यह संदेश देता है कि धर्म और परम्पराओं से जुड़ाव हमें हमारे सांस्कृतिक विरासत से जोड़ता है ।
बहुत ख़ुशी हुयी यह देखकर कि हम सब ने मुख्य बाज़ार नवलगढ़ में स्थित गणेश मंदिर में विराजमान गजानंद गणेश से राष्ट्र, राज्य और नवलगढ़ के लिए रिद्धि, सिद्धि और शुभ लाभ की कामना हेतु 121 दीपकों से एक स्वर में आरती कर अपने नए संवत का प्रारम्भ ही नहीं अपितु शुभारम्भ किया । आप सबकी उपस्थिति और नवलगढ़ के नागरिक गणो ने इस आयोजन के लिए आपके अपने मस्ती ग्रुप की काफी सराहना की ।
सम्वंत का प्रारम्भ था और फाल्गुन की विदाई । इस संयोग को मस्ती ग्रुप ने धमाल और चंग की मस्ती के साथ जोड़ना चाहा । गिरीश भोजक एंड पार्टी की रंगारंग प्रस्तुति, आदरणीय ईश्वर जी सैनी जयपुर की मस्त धमालो, हमारे मस्ती ग्रुप के मस्त और अलबेले गायक कलाकार हरनंद शर्मा, भाई विकास पारीक के पियानो और सभी साथी कलाकारों ने इस कार्यक्रम को अद्भुत बनाने में कोई कसर बाकी ना रखी ।
एक से बढ़कर एक शुद्ध धमालों, फ़िल्मी मुखड़ोंऔर देश भक्ति के गीत दिल दिया है जान भी देंगे अ वतन तेरे लिए ने सब लोगों को झूमने और मस्त होने के लिए समा बांधे रखा ।
लेकिन क्या आप जानते है कि सबका अनुशासन और शान्ति प्रिय माहोल ही सबसे जरुरी चीज़ था जो किसी भी कार्यक्रम को सफल बनाता है । आप सब ने जिस तरह से नवलगढ़ की परम्परागत धरोहर "गैर" को अपने अनुशासन से निकाल कर एक मिसाल कायम की थी वही जज़्बा कल के इस कार्यक्रम में भी देखने को मिला । आप सब को सादर हार्दिक धन्यवाद । यही अनुशासित शांतिपूर्ण माहौल हि है जिसका कायल और मुरीद इस शहर का हर बच्चा, बुड्ढा और जवान है ।
नाम जितने लिखे जाए उतने कम है, जितनी तारीफ़ की जाए वो थोड़ी लगती है, क्या कहे क्या ना कहे आप सब के बारे मे । सिर्फ एक लाइन में अगर कहे तो यही कहेंगे "नवलगढ़ यही है"
आप सब का हार्दिक धन्यवाद उस सहयोग के लिए जो हर बार मिलता है ।
मित्रो 15 अप्रैल को रामनवमी है । मर्यादापुरुषोत्तम प्रभु श्री राम के प्रागट्य उत्सव को एक विशाल जुलूस के रूप में मनाने का संकल्प नवलगढ़ के नागरिकों ने और आपके अपने मस्ती ग्रुप ने लिया है ।
आओ तैयारियों मैं जुटे और इस शहर को गुंजायमान करे "जय श्री राम" के महामंत्र से ।
कायम रखियेगा उस शान्ति और अनुशासन को जो आप हर बार रखते है ।
यह मस्ती सदा यूं ही जारी रहे ।
आपके साथ आपका अपना
मस्ती ग्रुप