Monday, December 3, 2018

P1 #मोदी जी

सोने सी सजी कुंभ नगरी प्रयाग राज ।
देखो देशवासियों यह है बीजेपी राज ।।

विकसित बनने जा रहा देश मेरा आज,
देखो देशवासियों यह है बीजेपी राज ।।

लूटा था सबने फिर बस रहा है आज,
देखो देशवासियों यह है बीजेपी राज ।।

मोदी के कारण भारत बनेगा सरताज,
देखो देशवासियों यह है बीजेपी राज ।।

सबके दिलों में बसा प्रधानमंत्री है आज,
देखो देशवासियों यह है बीजेपी राज ।।

गुरेज आतंकी भी घुसने से करते हैं आज,
देखो देशवासियों यह है बीजेपी राज ।।

पनाह मांगते फिर रहे दर बदर लुटेरे आज,
देखो देशवासियों यह है बीजेपी राज ।।

मोदी से समझा है सेवा का सही अर्थ है, 
मोदी सच्चा इसलिए बाकी सब व्यर्थ है ।
ताकत एक करना चाहती है अनर्थ है,
भाजपा विकास अर्थ बाकी सब व्यर्थ है ।

कोंग्रेस हराकर जनता चाहे विकास को,
साठ साल देख चुके सब महाविनाश को ।
तोड़ा है तुमने मिलके खूब विश्वास को,
वहम है तोड़ने के लिए तेरे आस पास को ।।

विजय का रथ है भाजपा, सारथी है शाह से ।
विनाश कांग्रेस का है, हर गरीब आह से ।।

सिर्फ शब्द शब्द है नही, है मेरी भावना ये भाजपा ।
ह्रदय में भाव हिन्द के, बस आस है ये भाजपा ।।

सत्येन दाधीच
7425003500