Wednesday, September 28, 2016

कविता : बदलती जिंदगी

देखो आब ओ हवा की तरह,
दुनिया हर पल यूं बदल रही है ।
बदलाव की बयार चली यूं कि,
पल पल ये जिंदगी बदल रही है ।

बदलते वक्त का बदलाव मुमकिन है,
किसी के सूरज की शाम ढल रही है ।
मुक्कदर कहते थे जिसे शहर वाले,
कुछ अलग से उसकी चाल बदल रही है ।

साथ चलते थे सबके सब जुदा हुए,
क्यों कुछ हम सफ़र की राह बदल रही है ।
साथ दीखते थे कुछ चेहरे हर पल,
बदली सी चाल ढाल क्यों लग रही है ।।

मौक़ा ना मिले तो हिना हो जाते है,
एक पत्थर पे कायनात बदल रही है ।
बहुत देखे है नकाबों में छुपे चेहरे मैंने,
हवा के साथ उनकी शक्ल बदल रही है ।

सत्येन दाधीच©

Thursday, September 8, 2016

रक्तदान : wtite up for GLi

खून की एक यूनिट से इंसान की जान ही नहीं बचती बल्कि उस इंसान का घर परिवार भी हँसी ख़ुशी से रह पाता है ।

मानवता जो हमें सिखाती है की इंसान बनो मानव के लिए कुछ करो । एक यूनिट रक्त अगर आप एक अंतराल के बाद देते है तो ना सिर्फ आपके खून की फिल्ट्राइजेशन प्रक्रिया सुचारू रहती है अपितु रक्त प्रवाह को भी सही रख पाते है । 

मैं 11 सितम्बर 2016 को डूंडलोद सामुदायिक भवन में आयोजित रक्तदान शिविर में मानवता के लिए अपना हरसंभव सहयोग करने के लिए तैयार हूँ और आप से अपील करता हूँ कि आगे होकर रक्तदान करके मानवता की सेवा करे ।

रक्तदान इस अमूल्य जीवन के लिए महादान है । आइये सहयोग करे ।

कहते है कि खून की एक यूनिट से उस इंसान का घर परिवार भी ख़ुशी से रह पाता है जिसे आज खून की ज़रुरत है ।

इंसान बनो मानव और मानवता के लिए कुछ करो । मेडिकल साइंस कहता है कि एक यूनिट रक्त अगर आप एक अंतराल के बाद देते है तो ना सिर्फ आपके खून की फिल्ट्राइजेशन प्रक्रिया सुचारू रहती है अपितु आप रक्त प्रवाह को भी सही रख पाते है । 

मैं आनेवाली 11 सितम्बर 2016 को डूंडलोद सामुदायिक भवन में आयोजित रक्तदान शिविर में मानवता के लिए अपना सहयोग कर रहा हूँ, आप भी इस दिन रक्तदान करके मानवता की सेवा में अपना योगदान करे ।

रक्तदान इस अमूल्य जीवन के लिए वो महादान है जो किसी कारखाने में नहीं बनता सिर्फ मानव ही मानव के लिए रक्तदान कर पाता है । आइये इस मुहिम में अपना हर प्रकार से सहयोग करे ।

इंसान वही जो इंसान के काम आये ।

Wednesday, September 7, 2016

Frm flying wings...

Umananda Temple a Lord Shiva temple located at the Peacock Island in the middle of river Brahmaputra, Guwahati Asaam. Ahom King Gadadhar Singha buit it and it's known as smallest inhabited riverine island in the world.

Lord Siva is said to have resided here in the form of Bhayananda. According to the Kalika Purana, Lord Siva sprinkled ashes (bhasma) at this place and imparted knowledge to Devi Parvati (his consort).

This mountain is also called Bhasmakuta. The Kalika Purana states that Urvasikunda is situated here.

The presiding deity at the temple is Umananda (Tatrasti bhagavan sambhu- ruma- nandakarah Prabhu). It is believed that, worship here on the Amavasya day when it falls on Monday brings the highest bliss. The Siva Chaturdasi is the most colourful festival that is held here annually.

Many devotees come to the temple on this occasion for the worship of the deity.

I visited the same during guwahati visit of mine... Such a place what will be always remember as Incredible one...

Satyen
7425003500