Thursday, September 8, 2016

रक्तदान : wtite up for GLi

खून की एक यूनिट से इंसान की जान ही नहीं बचती बल्कि उस इंसान का घर परिवार भी हँसी ख़ुशी से रह पाता है ।

मानवता जो हमें सिखाती है की इंसान बनो मानव के लिए कुछ करो । एक यूनिट रक्त अगर आप एक अंतराल के बाद देते है तो ना सिर्फ आपके खून की फिल्ट्राइजेशन प्रक्रिया सुचारू रहती है अपितु रक्त प्रवाह को भी सही रख पाते है । 

मैं 11 सितम्बर 2016 को डूंडलोद सामुदायिक भवन में आयोजित रक्तदान शिविर में मानवता के लिए अपना हरसंभव सहयोग करने के लिए तैयार हूँ और आप से अपील करता हूँ कि आगे होकर रक्तदान करके मानवता की सेवा करे ।

रक्तदान इस अमूल्य जीवन के लिए महादान है । आइये सहयोग करे ।

कहते है कि खून की एक यूनिट से उस इंसान का घर परिवार भी ख़ुशी से रह पाता है जिसे आज खून की ज़रुरत है ।

इंसान बनो मानव और मानवता के लिए कुछ करो । मेडिकल साइंस कहता है कि एक यूनिट रक्त अगर आप एक अंतराल के बाद देते है तो ना सिर्फ आपके खून की फिल्ट्राइजेशन प्रक्रिया सुचारू रहती है अपितु आप रक्त प्रवाह को भी सही रख पाते है । 

मैं आनेवाली 11 सितम्बर 2016 को डूंडलोद सामुदायिक भवन में आयोजित रक्तदान शिविर में मानवता के लिए अपना सहयोग कर रहा हूँ, आप भी इस दिन रक्तदान करके मानवता की सेवा में अपना योगदान करे ।

रक्तदान इस अमूल्य जीवन के लिए वो महादान है जो किसी कारखाने में नहीं बनता सिर्फ मानव ही मानव के लिए रक्तदान कर पाता है । आइये इस मुहिम में अपना हर प्रकार से सहयोग करे ।

इंसान वही जो इंसान के काम आये ।