तुम्हें क्या हुआ जो हरकत की ये अनजानी ।
मुझे यो कहती थी हूँ सिर्फ तेरी दीवानी ।।
ये बताओ कौनसी बात तुम्हारी मैंने ना मानी ।
बुरा लगता है कि चल रही कुछ नई कहानी ।।
कहाँ रही कमी प्यार में जो ये मन में ठानी ।
मैंने तो बना रखा था मेरे दिल की तुम्हे रानी ।।
प्यार से इकरार से शुरू हुई थी कहानी ।
ये मोड़ आएगा कभी किसी ने ना जानी ।।
मेरे विश्वास की कीमत तुमने ना पहचानी ।
तोड़ दिल मेरा दिया उसने जो मेरी थी दीवानी ।।
सत्येन दाधीच
7425003500