Monday, February 26, 2018

क्यों किया ?

तुमने मुझसे यूँ ऐसा क्यों किया ।
मैंने तो हरपल तुमसे जीवन जिया ।।

अपना समझकर तुमको दिल दिया ।
बेवफाई हुई मेरे साथ दर्दे दिल लिया ।।

ख्वाबों का जहाँ मैंने तेरे नाम किया ।
बेल सी लिपट मुझे बेपनाह किया ।।

तुमसे प्यार बहुत हर पल मैंने है किया ।
तुमने प्यार करके दिल तोड़ दिया ।।

बेवफाई की सजा में दर्द लिख लिया ।
अकेलेपन में तन्हा हूँ ऐसा क्यूँ किया ।।

सत्येन दाधीच