जान लिया तुझे जाने जाना ,
जान जाए तू ना जाना,
जा है अटकी सिर्फ तुझमे ,
जा न जाए तो तू जान जाना,
जान मेरी जान तुझमे ,
तुझे आज मैं मेरी जान कह्दूं ,
जान मांगे गर जो मुझसे ,
जां के सामने जान रख्दूं,
जो यकीं जां रखे मुझमे ,
जां क्या दिल ओ जान दे दूं ,
अब तो जान ले ये जमाना ,
मेरे इश्क को अपनी जान कह्दूं …
लेने देनो से ऊपर जान उनकी ,
जान कहकर क्या जान लेंगे ,
वो हम से दूर बैठे है इतने ,
मिले जो हमसे तो क्या मान लेंगे .....
सत्येन