Monday, August 13, 2018

तिरंगा यात्रा

15 अगस्त 2018 को सुबह 11:00 बजे रूप निवास कोठी से शहीद स्मारक घूम चक्कर तक वाहन रेली तिरंगा यात्रा के रूप में निकाली जाएगी।

यह रैली न किसी धर्म ना किसी जाति ना किसी संप्रदाय के लिए यह रैली हमारी उस भावना के लिए है जिसे हम भारतीयता कहते है, सच्चे मानव में भारतीय होना मतलब देश के राष्ट्रीय ध्वज और देश के सभी राष्ट्रीय प्रतीकों के प्रति आदर व्यक्त करना ।

आइए आप और हम मिलकर साथ चलें इस तिरंगा यात्रा में जो नवलगढ़ नगर नगर में पहली बार इसलिए आयोजित की जा रही है ताकि हमारे आने वाली पीढ़ी हमारे बच्चे और हमारी युवा सोच जो देश और समाज के हित का सोचे और देश में राष्ट्रधर्म सर्वप्रथम की भावना हर नागरिक में हो ।

हम मस्ती ग्रुप नवलगढ़ के सभी सदस्य यह चाहते हैं कि नवलगढ़ का हर नागरिक इस तिरंगा यात्रा का हिस्सा बने और पूरे जोश से यात्रा को सफल बनाएं साथियों और सम्माननीय नागरिक गणों यह ध्यान दें कि यह किसी भी धर्म, जाति या संप्रदाय से ऊपर उठकर देश की बात है ।

यहां न कोई राजनीतिक दल है ना कोई निजी स्वार्थ हम अगर सोच रहे हैं तो सिर्फ एक और एक अकेले हिंदुस्तान के लिए जो हमारी आपकी सब की सोच से संगठित होकर देश में फैली सांप्रदायिक ताकतों को मुंहतोड़ जवाब देगा ।

पूरे देश में या यूं कहूं की हर गली मोहल्ले चौराहे से लोगों को निकल कर आना होगा इस तिरंगा यात्रा में क्योंकि यह देश हम सब का है और 15 अगस्त 2018 जो हमारा राष्ट्रीय पर्व है स्वतंत्रता दिवस उसे मनाने के लिए क्यों ना हम इस बार एक नई पहल करें आइए आप और हम सब साथ मिलकर चलते हैं तिरंगा यात्रा में ।