जमा ली हमने इस जमाने में वो हस्ती ।
मस्त लोगों का ग्रुप नाम है इसका मस्ती ।।
वाट्स अप से शुरू हुआ सफ़र ये सुहाना ।
मस्त लगता है आपके सन्देश आना जाना ।।
स्वागत होता है दिल से नए का सबसे जुड़ जाना ।
कभी चुभ जाता है किसी यार का छोड़ कर जाना ।।
नयी अनोखी बातें दुःख सुख साझा होता है ।
मुश्किल एक की नहीं ग्रुप पूरा साथ होता है ।।
सभी समाज सेवा करके कभी पुण्य कमाते है ।
कभी बैठ शीतला माई पर हम खूब धमालें गाते है ।।
खुद हँसते है हँसकर लोगों को और हँसाते है ।
मस्ती में हम मस्त है बन्दे मस्ती वाले कहलाते है ।।