Saturday, March 26, 2016

बचपन आया

the only clicked story...

वो बात बात पे कहना कहना तुमको,
बचपन नादाँ शरारतें,
कहके खुदा से माँगा खुद को,
नादाँ रखना सदा मुझे.....

अभी अभी ख्याल तेरा आया
बस तुझे बुलाया,
दौर-ए-शरारत बचपन आया ।
खास कहूँ के मैंने बुलाया ।
बचपन मेरा लौट के आया ।

#Satyen

#KalaamAkalam