Monday, March 2, 2015

वो प्यार का ख़त....

अरमानो के मेले उसके दिल में ,
मेरा दिल है उस बिन सूना ।
तुम वो हकीकत मेरा सपना,
तुझ बिन हर पल सूना सूना ।

कैसे कहूँ की क्या हो आप मेरे लिए । वो सपना जिसकी चाह हर लम्हे में थी, है और हर पल रहेगी । मेरा हर पल आपका हर पल इंतज़ार करता है । बस हाथ थाम कर साथ दो यकीन जानो की मैं अपने हर पल को तुम्हारी ख़ुशी के लिए सदा सदा रखूँगा । आपको खुश रख कर जिंदगी को जीते हुए महसूस कर खुश रहेगा । वादा है मेरा की आपको हर एक पल कभी कोई कमी ना महसूस होने दूंगा । वो बेपनाह प्यार कि जिस की चाह हर किसी को होती है अगर मिला तो कसम से आप के चेहरे पर हर पल मुस्कराहट देखूंगा । सिर्फ आप को खुश रखना चाह है क्योंकि आप वो प्यार हो जिसे फनी बन के जिया है । फनी को अगर कोई प्यार दे सकता है तो वो आप आप और सिर्फ आप । फनी आपके बिना नहीं । बेट्टो को प्यार से रखना मेरी सबसे बड़ी खव्हाहिश है ।

बस आप साथ दो ये जंग-ए-जिंदगी जीत जाऊँगा हर पल ।

हमेशा जो करेगा इंतज़ार वो सिर्फ

आपका हमेशा फनी....