Sunday, January 17, 2016

रचयिता की कलम से

किसी भी विषय, उत्पाद को समझ कर उसके बारे में सटीक शब्दों में लिखना और उसको आमजन तक इंटरनेट के द्वारा पहुँचाना आज के वैश्विक मार्केटिंग के जमाने में हर कोई चाहता है ।

मेरा मानना है कि अगर आपकी पकड़ अच्छे शब्दों पर है और भूतकाल में अगर जुड़ाव मार्केटिंग या सेल्स से रहा है तो आपके लिए सोशल मीडिया मैनेजर जैसी पोस्ट हासिल करना कोई बड़ी बात नहीं है ।

ट्विटर, फेसबुक और व्हाट्स एप्प का वृहत् डाटाबेस आपको इंटरनेट पर स्थापित कर चुका है और आप जुड़ रहे है नित नए उन लोगों से जो आपके विचारों को पढ़ते, सुनते, समझते है । यह कहने को तो एक आभासी दुनिया है पर यह वास्तव में लोगो से पल प्रतिपल जुड़े रहने का सशक्त माध्यम भी है ।

रचनात्मक दिमाग में उमड़ - घुमड़ कर आने वाले विचारों को हाथों - हाथ व्यवस्थित कर, कम लेकिन प्रभावपूर्ण शब्दों में जोरदार उपस्थिति दर्ज करवाने को ये लेखक अब सोशियल होकर सोशल मिडिया मैनेजेर बन पाते है ।

सबसे आवश्यक कम्प्यूटर और तकनीकी ज्ञान है जो उनके विचारों को अनेको अनेक माध्यमों द्वारा प्रभावशाली ई-ब्रांडिंग करवाने में अतुलनीय मदद करता है ।

आपका विविध भाषाओं का भाषाई ज्ञान, श्रोताओं पर बेहतर पकड़, विषयात्मक, आकर्षक और संदेशात्मक छवियों का चयन इसमें चार चाँद लगाकर आपको रचनात्मकता के छोर से शुरुआत करने में सहायता करता है ।

कोई बात मायने नहीं रखती कि आप विद्वान और विषयात विशिष्ट ग्यानी हो या ना हो, आप मूलभूत बैचलर या मास्टर्स डिग्री धारक हो या ना हो पर अगर सिर्फ आपका दिमाग आपको रचनात्मक बातों को समझने की दिशा में ले जाता है तो आप बखूबी से यह सब कर सकते है ।

ई ब्रांडिंग के मेरे नज़रिये में ये मूल मन्त्र है :

चलो कुछ देखा और ऐसा दिखाया जाए,
सुसज्जित बेहतर छवि जो आँखों को भाये ।
सन्देश बेहतरीन हो रचनात्मकता से भरा
शब्द गहरे दिमाग में आसानी से उतर जाये ।।

Satyen Sonu©

Whats app me +91 9820809094
email me rulooking.com@gmail.com

To read my thoughts visit my blog
http://satyensonu.blogspot.in

My web presence... #tagssatyen

#LifeLine #कलाम-ए-कलम #Satyen

मेरी समझ में "सोच " महत्वपूर्ण है क्योंकि अलग तरीके से सोच और विश्वास ही एक दिन महान बन जाने का कारण बनते है ।