Saturday, February 25, 2017

तेरे बिना क्या जी पाएंगे

आप जो इसकदर रूठ जायेंगे,
जान के बिना हम क्या जी पायेगे,

इश्क करते है तड़पते है बेइन्तहा,
आवाज़ ना सुनेगे हम मर जायेंगे

तेरी क्यू आदत लगी है पूछले दिलसे,
महबूब बुलाये हम आ जायेंगे

मेरी आँखों को हो गयी मोहब्बत तेरी अंखियों से, तेरी नज़रे ना देखे हम किधर जाये

तू करदे माफ़ गर प्यार से मुझको,
की तेरे प्यार के दरिया मे हम डूब जायेंगे    

सत्येन
7425003500
©® कॉपीराइट