Friday, May 1, 2015

कुछ अनुभव... कुछ यादे .. #satyen

जिन्दगी कोई पहले की लिखी हुई किताब नहीं है, यह तो हर पल लिखी जा रही है तुम्हारी अपनी इच्छा की कलम से...
मेरा लुक आउट नहीं है ......

सच्ची मित्रता......दुर्लभ

मित्रता शुद्धतम प्रेम है. ये प्रेम का सर्वोच्च रूप है जहाँ कुछ भी नहीं माँगा जाता , कोई शर्त नहीं होती , जहां बस देने में आनंद आता है

रास्ते..मंजिले.. अंदाज़ सब जुदा होते हैं
इश्क के मुसाफिर...खुद के खुदा होते हैं

बेसबब तीर चलाते हो जमाने पर 
मत भूलो.. तुम भी हो निशाने पर

इश्क भी क्या अजीब दरिया है 
मैं जो डूबा, उभर गया कोई 
आम रस्ता नहीं था मैं फिर भी 
मुझसे होकर गुजर गया कोई ...

बहुत दर्द है अब इस बेदर्द के पास...

Satyen Sonu
DRMS Creations
+91 93090 01689
s.j.dadhich@gmail.com