Sunday, October 15, 2017

जमीनी हकीकत

आपका यह देखा हुआ सपना है किसी एक के लिए और वह भी तब जब आप इसे अपने तरीके से जनता को दिखाने नही बल्कि सिर्फ बता रहे है तो आप कैसे कह सकते हो कि जनता सात बार मतलब अगले कई वर्षों तक एक जैसा जनादेश देगी ??

रिकॉर्ड्स गेम में बना करते है राजनीति अलग चिड़िया है जिसके पर आप नही नाप सकते और ना ये भाँप सकते हैं कि किसी के मन में क्या है ?

इंतजार कीजिये सपना देखा है तो हकीकत भी तो करना होगा ना बाकी सिर्फ प्रचार के लिए Facebook है ना ।

बात कड़वी होगी पर कड़वी दवा ही अक्सर बीमारी की आखरी दवा है ऐसा कहीं सुना होगा या नही ???

Enjoy your time as you are a team player but also remember that you are a member only... Not the trendsetter...

Satyen