जस्टिस लोग बाबा साहेब के बनाये उस संविधान के लिखे गए नियमों के गुलाम हैं जो 1935 के India Independence Act की फ़ोटो कॉपी है, जिसमें 1950 में हमारे पूर्वजों ने कॉमा पाई लगाकर उसका भारतीयकरण कर दिया।
इस संविधान में मेजोरिटी हिन्दू के पक्ष में एक भी आर्टिकल लिखा हो तो बताओ। जबकि माइनॉरिटीज के हितों की रक्षा के लिए इसमें 5 आर्टिकल हैं - आर्टिकल 25 से 30 तक।
ज़ज़्ज़ साहब को न गरियाये पटाखे के चक्कर में क्योंकि भारत चीनी झालरों और पटाखों से भरा पड़ा है। बाकी भारत में पटाखे के प्रोडक्शन का काम शांतिप्रिय लोग करते हैं।
वो ऑब्जेक्शन करें। तो ठीक है ।
आपको क्या दिक्कत है ?
दीवाली दियाली और दीपों का त्योहार हैं - दिया जलाएं , अपने कुम्हार भाइयों के घरों को रोशन कीजिये।
सत्येन