Tuesday, March 7, 2017

क्या मेरा प्यार है

तुम्हे पाने का तेरा हो जाने का नाम प्यार है,
तेरा हो जाने का नाम बस यही तो प्यार है ।
जो लोग कहते है धड़कना धड़कनो का,
सीने पे तेरा नाम लिख जाने का नाम प्यार है ।।

तेरी बात को मेरे होठों से कह जाने का,
फिर लबों पे लिख जाना मेरा प्यार है ।
जिंदगी हम ना जानते थे तेरे मिलने से पहले,
असल में तेरा मिल जाना प्यार है ।।

वो बातें अनकही जो कहता है मेरा दिल,
उन्हें तुम्हे बताना जताना प्यार है ।
मैं अकेला जी रहा था इतने सालों से,
अब जन्मो के लिए तेरा हो जाना प्यार है ।।

तन्हाई देखा करता था आज तक मैं,
अब तेरा साथ पाना मेरा यही प्यार है ।
जो कहना पाया मैं अपने होठों से अब तक,
तेरी धड़कन से कह जाना हाँ प्यार है ।।

सत्येन दाधीच
7425003500
®© कॉपीराइट