ये जिंदगी है मेरी अरसे से तुमसे,
तुम मेरे हर प्यार का इकरार हो ।
परी सी उतर आई आसमाँ से,
दिल की मेरे धड़कन हर बार हो ।।
तुम हो गये हो इस कदर सांस मेरी,
खत्म जल्दी से ये दूरी ये इंतजार हो ।
जल्द ही आयेगा वो लम्हा जिसके बाद,
चारों तरफ सिर्फ और सिर्फ प्यार हो ।।
मेरे गुल का गुलिस्तां आबाद है तुम से,
महका दी जिसने जिंदगी वो बहार हो ।
साँसे अब कहती है जाते हां प्यार है,
और हर आनेवाली सांस से प्यार हो ।।
इस जन्म में मिली हो तड़प के बाद,
दुआ ये खुदा से साथ हर जन्म हर बार हो ।
शुक्रिया खुदा मेरे सीने में इश्क देने का,
बस उनके इश्क का साथ हर जन्म हर बार हो ।
सत्येन दाधीच
7425003500
©® कॉपीराइट