कितना है मुझे इश्क अब तुमसे,
तुम्हे अब क्या मुझे बताना है ।
देखा है जब से तुम्हे इन आँखों ने,
ये दिल सिर्फ तेरे दीदार का दीवाना है ।
खुद को खो चुका हूँ तेरी यादों के दरमियाँ,
अब हर पल उन्हें याद करते जाना है ।
पाने की चाह और और कुछ नहीं सनम,
सब को भूल सिर्फ तेरा हो जाना है ।।
धड़कता है मेरा दिल तेरे दिल के साथ,
कहता है तेरे साथ जिंदगी बिताना है ।
चुप रहता हूँ तेरे आँखों को देखकर,
अब तो सिर्फ आँखों से ही सब कह जाना है ।।
सत्येन दाधीच
7425003500